सोचो क्या विराट कोहली अश्लील वीडियो देखते हैं?




कभी कभी तो वाक़ई लगता है कि हम अपने क्रिकेट के सितारों को सर पर बैठा देते हैं। जैसे वो हाँड़ मांस के ना हों बल्कि आसमान से उतरे हों। भाई, 25-30 साल के लड़कों को ऋषि मुनि समझने की ज़रूरत नहीं है। वो भी हमारी आपकी तरह इक्छायें रखते हैं। अब क्या कोई हमारा पत्रकार विराट कोहली से ये पूछने की ज़ूरत कर सकता है कि क्या आप पोर्न देखते हो। या की आप अपने गुप्तांग के साइज से खुश हो। या कभी आपने किसी बुकी के साथ डीलिंग की है। ऐसे में अभी एक वीडियो आया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से बहुत ही अंतरंग ऐसे ही सवाल पूछे गये हैं। ये सवाल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमीन्स से लेकर मिच मार्श, उस्मान ख़्वाजा, जोश हज़्लेवुड वग़ैरह से पूछे गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से खुल के सवाल पूछे गये हैं और उन्होंने खुल के जवाब दिये हैं। हमारे यहाँ ऐसा हो तो उस पत्रकार का करियर ही ख़त्म। यहाँ तो क्रिकेट से जुड़े सवाल भी डर के पूछे जाते हैं। निजी सवाल पूछे जाने की तो बात ही छोड़िये।